भारतीय संगीत उद्योग की कई हस्तियों ने लोकप्रिय पार्श्व गायक के निधन के बाद कृष्णकुमार कुन्नाथ, जिन्हें केके के नाम से जाना जाता है, को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। लोकप्रिय गायक सोनू निगम ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "केके मेरे भाई, नॉट डन।" दोनों गायकों ने साथ में बॉलीवुड गीत 'मेहकी हवा में' गाया था।
वहीं गायिका श्रेया घोषाल ने भी ट्वीट कर गायक के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि उनके लिए ये खबर स्वीकार कर पाना मुश्किल है।
गीतकार और
संगीतकार विशाल ददलानी ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया।
लोकप्रिय
गायक मोहित चौहान ने केके के निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
In utter shock. Just heard about KK . Someone please tell me it's not true
— Pritam (@ipritamofficial) May 31, 2022