Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 25 Sep 2021 6:13 pm IST

अपराध

अज्ञात वाहन से टक्कर , युवक की मौत


नैनीताल रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास के थाना पुलिस से संपर्क कर उसकी पहचान का प्रयास कर रही है।

पुलिस के मुताबिक शनिवार देर रात 35 वर्षीय एक युवक को नैनीताल रोड पर एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कुछ देर बाद राहगीरों ने सड़क किनारे उसे पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी ली और उसकी शिनाख्त का प्रयास किया। पहचान न होने पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। शनिवार को पुलिस ने मृतक की शिनाख्त को ट्रांजिट कैंप, पंतनगर, दिनेशपुर, गदरपुर, किच्छा थाना पुलिस के साथ ही यूपी के थाना बिलासपुर की पुलिस से भी संपर्क किया लेकिन सफलता नहीं मिली। कोतवाल विजेंद्र शाह ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत हुई है। मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।