टिहरी-श्रीदेव सुमन संयुक्त चिकित्सालय में मंगलवार से आईसीयू (इंसेंटिव केयर यूनिट) की सेवा शुरू हो गई। फिलहाल सात बेड के आईसीयू में चार बेड आईसीयू की सेवा ही शुरू हो पाई है। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि कुछ जरूरी सामान आते ही अन्य तीन आईसीयू बेड को भी शुरू कर दिया जाएगा।