नैनीताल: उत्तराखंड के नैनीताल जिले में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां कार दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई. हादसा नैनीताल के कोटा बाग क्षेत्र में हुआ. बताया जा रहा है कि घटना स्थल के आसपास काफी मलबा पड़ा हुआ है, जिसका कारण कार के ड्राइवर का संतुलन खो गया और कार खाई जा गिरी.जिस कार में पांचों लोग सवार थे, वो दिल्ली नंबर की कार बताई जा रही है. मृतकों के बारे में अभीतक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. जिसे क्षेत्र में ये हादसा हुआ है, वो दुरुस्थ इलाका है. स्थानीय निवासी योगेश ने बताया कि कार कोटा बाग गांव की तरफ जा रही थी. इसी दौरान पर्यटकों की कार असंतुलित होकर खाई में जा गिरी.कार के खाई में गिरने की आवाज आई तो आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे. इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस के पहुंचने से पहले ग्रामीणों ने खाई में उतरकर रेक्स्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया था.वहीं, इस हादसे के बारे में नैनीताल एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया नैनीताल के दूरस्थ क्षेत्र बाघनी गांव में पर्यटकों की कार खाई में गिरने और कुछ लोगों की मौत की सूचना मिली है. सभी लोगों को खाई से बाहर निकलने का कार्य किया जा रहा है. हालांकि अभीतक हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही हादसे के कारणोें का पता चला पाएगा.