देहरादून: दून में गुरुवार दोपहर से शुक्रवार शाम तक बारिश का क्रम थमने के बाद रात को मौसम के तेवर फिर तल्ख हो गए। दून में आज भी मध्यम से तीव्र बारिश को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। आइए जानते हैं प्रदेश के बाकी हिस्सों में क्या हालात है....
चमोली में शनिवार तड़के बारिश हुई। बदरीनाथ हाईवे टंगणी पागलनाला में तड़के से बंद था, जिसे बाद में सुचारु कर दिया गया। पीपलकोटी में भी मलबा आने से हाईवे बंद है। मलबा हटाने का काम जारी है। वहीं उत्तरकाशी में विकासनगर हरबर्टपुर बड़कोट राष्ट्रीय राजमार्ग सुचारू हो गया है।टिहरी में सड़क ध्वस्त होने से बगवाल धार दो हिस्सों में बंट गया है।फौरी राहत के बाद शनिवार को दोबारा हरिद्वार, रुड़की और आसपास क्षेत्रों में फिर वर्षा शुरू हो गई। इससे गर्मी और उमस से राहत तो है, लेकिन जलभराव वाले क्षेत्रों में दिक्कतें और बढ़ सकती हैं। इसके अलावा कोटद्वार आसपास के क्षेत्रों में मध्य रात्रि से बारिश शुरू हुई, जो शनिवार सुबह करीब 7:00 बजे तक चली। फिलहाल मौसम खुल गया है और हल्की धूप खिली है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात सुचारू है। क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति सामान्य है।