श्रीनगर: इन दिनों प्रदेश में मौसम तेजी के साथ बदल रहा है. अचानक मौसम में आए बदलाव का का असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है.मौसम में हो रहे बदलाव के कारण सर्दी, जुकाम, बुखार और गले में खराश जैसी समस्याएं देखने में आ रही हैं. वहीं मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में 25 प्रतिशत मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. ऐसे में कुछ मरीजों को जहां दवाई देकर घर भेजा जा रहा तो कई मरीजों को एडमिट करने से लेकर आईसीयू वार्ड तक में भर्ती करने की नौबत आ रही है.ऐसे में मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर मरीजों और उनके परिजनों को बदलते मौसम में विशेष सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं. पहाड़ों में इन दिनों दिन में चटक धूप तो सुबह-शाम ठंड रही है. जिसके चलते श्रीनगर क्षेत्र में सर्दी, जुकाम, बुखार और गले में खराश जैसी स्वास्थ्य समस्याओं ने पैर पसार लिए हैं. स्वास्थ्य केंद्र में रोजाना जुकाम, खांसी और वायरल फीवर के मरीज पहुंच रहे हैं. जिनका आंकड़ा दिनों दिन बढ़ता जा रहा है.बेस अस्पताल श्रीकोट में जर्नल मेडिसिन के एचओडी डॉक्टर केएस बुटोला ने बताया कि मौसम में परिवर्तन होने के कारण लोग बीमार हो रहे हैं.