मुख्य शिक्षा अधिकारी शिव प्रसाद सेमवाल के आश्वासन पर इंटर कॉलेज अखोड़ी के अभिभावकों ने आंदोलन स्थगित कर दिया है। छह दिन बाद मंगलवार को अभिभावकों ने स्कूल गेट पर जड़ा ताल खोल दिया है। तालाबंदी करने के उपरांत विद्यालय में विधिवत अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं शुरू हो गई है।
अखोड़ी इंटर कॉलेज में रिक्त चल रहे गणित और अर्थशास्त्र विषय में शिक्षकों की तैनाती की मांग को लेकर अभिभावकों ने 11 नवंबर से अनिश्चितकालीन तालाबंदी कर दी थी। मांग के समर्थन में स्कूल के छात्र भी अभिभावकों के आंदोलन में कूद पड़े थे।