Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 19 Jun 2023 12:34 pm IST


टनकपुर सैनिक विश्राम गृह के लिए 135 लाख जारी


देहरादून: टनकपुर में भव्य और अत्याधुनिक सैनिक विश्राम गृह बनने जा रहा है. ये अत्याधुनिक सैनिक विश्राम गृह 341 लाख की लागत से बनेगा. टनकपुर सैनिक विश्राम गृह के लिए सैनिक कल्याण विभाग ने 135 लाख रुपये जारी कर दिए हैं.प्रदेश में सैन्य अधिकारियों की गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ साथ पूर्व सैनिकों को हितों को साधते हुए लगातार प्रदेश भर के सैनिक विश्राम ग्रहों का निर्माण और सुधारीकरण किया जा रहा है. इसी योजना के तहत टनकपुर में अत्याधुनिक सैनिक विश्राम गृह का निमार्ण 341.25 लाख की लागत से किया जा रहा है. सैनिक विश्राम गृह टनकपुर के निर्माण के लिए सैनिक कल्याण मंत्री ने रविवार को 135 लाख का धनराशि अवमुक्त कर दी है.बता दें इस सैनिक विश्राम गृह में 2 अधिकारी कक्ष, 4 सिंगल जूनियर अधिकारी कक्ष, 2 जेसीओ कक्ष और 4 अन्य रैंक के फैमिली रूम के अलावा 15 बेड की 2 डोरमेट्री का निर्माण किया जा रहा है. सैनिक कल्याण मंत्री ने बताया चम्पावत जिले के टनकपुर में बनने वाले सैनिक विश्राम गृह के निर्माण के लिए रुपये 135 लाख की धनराशि अवमुक्त कर दी है. गणेश जोशी ने कहा इस वित्तीय वर्ष में यह पहली किश्त है, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष में 20 लाख की दो अलग अलग किश्तें जारी की जा चुकी हैं.