Read in App


• Tue, 23 Apr 2024 3:17 pm IST


नैनीताल आने का है मन तो पढ़ ले ये खबर


नैनीताल में बढ़ती गर्मी के साथ जंगलों में आग का कहर बढ़ता जा रहा है जिससे कि अमूल्य वन संपदा आग में स्वाहा हो रही है। वहीं बड़े पैमाने पर लगी आग का धुंआ नैनीताल से लगी घाटी में फैला हुआ है जिससे कि आंखों में जलन और विभाग के संसाधन भी आग के आगे लाचार नजर आ रहे हैं।

नैनीताल वन विभाग  मनोरा रेंज में चरता, वीरभट्टी, भुजियाघाट, चोपड़ा, दोगांव, रिया, बेलूवाखान, बल्दियाखान, ताकुला से सटे हुए इलाकों में कई स्थानों पर बीते दिनों से आग लगी हुई है। जिसका धुंआ पूरे इलाके में फैला हुआ है। अधिकांश वन क्षेत्र में चीड़ की पत्तियां ' पिरुल' और लंबे समय से बारिश न होने से सुखी झाड़ियां आदि से आग बेकाबू होकर फैल रही है।हालांकि विभाग द्वारा आग को नियंत्रित करने के लिए कई दल लगा रखे है, लेकिन आग के कहर के आगे सब निष्फल हो रहे है।