इन दिनों देश के अलग-अलग स्टडियम में आईपीएल सीजन 16 का मैच चल रहा है। आईपीएल को लेकर सेलेब्स में भी खूब क्रेज देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में अब साउथ की दिग्गज एक्ट्रेस नयनतारा भी अपने पति और फिल्ममेकर विग्नेश शिवन के साथ मैच देखने स्टेडियम पहुंची।
दरअसल, बीते शनिवार को मुबंई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले को देखने के लिए नयनतारा स्टेडियम में पहुंची थी। चेपॉक स्टेडियम में मौजूद दर्शक एक्ट्रेस को अपने बीच पाकर काफी खुश हो गए। उनके चेहरे पर स्माइल थी। सीएसके टीम के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की गई हैं जिसमें नयनतारा और उनके पति विग्नेश शिवन को चेन्नई की टीम के लिए चीयरअप करते हुए देखा जा सकता है। इंटरनेट पर दोनों की कई तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है।