Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 25 Feb 2022 11:52 am IST

अंतरराष्ट्रीय

पुतिन को NATO की चेतावनी


रूस और यूक्रेन के बीच जंग छिड़ी हुई है. व्लादिमीर पुतिन के यूक्रेन पर हमले को लेकर फैसले से वैश्विक स्तर पर चिंता बढ़ती जा रही है. क्षेत्र में बड़े स्तर पर अशांति और अस्थिरता की आशंका जताई जा रही है. दो देशों के बीच जारी जंग में बड़ी शक्तियों के बीच भी टकराव की संभावना जताई जा रही है. परमाणु युद्ध को लेकर भी एक तरह से खतरा मंडरा रहा है. इस बीच फ्रांस ने रूस को सख्त लहजे में चेतावनी दी है. फ्रांस के विदेश मंत्री ज्यां यवेस ले ड्रियन ने गुरुवार को कहा है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जब परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की धमकी दे रहे हैं तो उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि नाटो देशों के पास भी परमाणु हथियार है.