Read in App


• Thu, 5 Dec 2024 4:37 pm IST


IIT रुड़की में संदिग्ध परिस्थितियों में राजस्थान के छात्र की मौत


रुड़की: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रुड़की के छात्र ने बुधवार को आत्महत्या कर ली. छात्र का शव कमरे के अंदर मिला है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्र के कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. मृतक छात्र राजस्थान का निवासी बताया गया है. हालांकि अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

हरिद्वार जिले के रुड़की शहर की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में स्थित आईआईटी रुड़की में 19 वर्षीय छात्र निवासी नागौर, राजस्थान का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मृतक छात्र आईआईटी में बीएस-एमएस (मैथमेटिक्स एंड कंप्यूटर साइंस) द्वितीय का छात्र था. मृतक छात्र आईआईटी परिसर में स्थित छात्रावास में रहता था. बताया गया है कि उसके साथ एक रूम पार्टनर भी था. लेकिन घटना के समय छुट्टी पर अपने घर गया हुआ था.

बताया गया है कि बुधवार को जब छात्र कमरे से बाहर नहीं आया तो उसके बराबर के कमरे में रहने वाले छात्रों ने इसकी जानकारी आईआईटी के सुरक्षा कर्मियों को दी. जिसके बाद सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंचे. जब उन्होंने दरवाजा खोलने का प्रयास किया तो कमरा अंदर से बंद मिला. वहीं आवाज लगाने पर भी कमरे के अंदर से कोई जवाब नहीं आया, जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई.सूचना मिलने पर तत्काल सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र बिष्ट पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद पुलिस दरवाजा तोड़कर कमरे के अंदर दाखिल हुई. जहां छात्र कमरे में मृत अवस्था में मिला. पुलिस ने वीडियोग्राफी कराने के साथ ही शव को कब्जे में लिया. हालांकि, अभी तक छात्र की आत्महत्या की वजह सामने नहीं आई है. सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. मृतक के परिजनों को मामले की जानकारी दे दी गई है.