Read in App


• Sat, 24 Aug 2024 4:00 pm IST


दो वर्ष में 85 पशुपालक ले चुके बॉयलर योजना का लाभ


बागेश्वर। जिला पशुपालन विभाग में मुर्गी पालन को बढ़ावा देने के लिए बॉयलर फार्म योजना संचालित की जा रही है। योजना में चूजे खरीदने और फार्म बनाने के लिए विभाग की ओर से आवेदक को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।विभाग को वर्ष 2024-25 के लिए 80 आवेदनों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इससे पहले बीते दो वर्षों में विभाग को 93 आवेदनों का लक्ष्य मिला था। इसमें से विभाग ने 85 को लाभान्वित कर दिया है। अन्य आठ आवेदनों की प्रकिया गतिमान है।योजना के तहत मुर्गी के 500 चूजों की एक यूनिट बनती है। प्रति यूनिट के अनुसार आवेदक को 7500 रुपया दिया जाता है। पशुपालक अधिकतम छह चरणों में छह यूनिट का निर्माण कर सकता है। इसके लिए अलग-अलग चरणों में उसे 60,000 का भुगतान किया जाता है। इसमें 45,000 चूजों की यूनिट खरीदने के लिए और 15,000 बाड़ा निर्माण के लिए दिया जाता है। आवेदक को पहले चरण में 7500 का चेक चूजे खरीदने के लिए दिया जाएगा और बाड़ा निर्माण के लिए 15000 दिए जाएंगे, जिससे बॉयलर फार्म शुरू किया जा सकता है। वर्तमान में जिले के पशुपालक योजना का लाभ ले रहे हैं।