DevBhoomi Insider Desk • Thu, 23 Dec 2021 11:51 am IST
भाजपा को बैठे-बिठाए मिल गया मुद्दा
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इंटरनेट मीडिया के जरिये पार्टी के भीतर के अपने दर्द को बयां किया तो भाजपा को बगैर कुछ किए एक बड़ा मुद्दा हाथ लग गया। इसके साथ ही पार्टी ने रावत और कांग्रेस के विरुद्ध मोर्चा खोलने में देर नहीं लगाई। हालांकि, भाजपा इसे कांग्रेस का अंदरूनी मामला बता रही है, लेकिन यह भी कहने से नहीं चूक रही कि राज्य निर्माण की विरोधी रही कांग्रेस ने प्रदेश के विकास के लिए कभी कुछ नहीं किया। साथ ही हरीश रावत के दर्द को पंजाब कांग्रेस की तरह उत्तराखंड में भी संभावित टूट से जोड़कर देख रही है। साफ है कि भाजपा आने वाले दिनों में कांग्रेस के विरुद्ध और ज्यादा मुखर होगी। इस मुद्दे के आलोक में वह ये कहकर भी प्रचारित करेगी कि जो अपने घर को नहीं संभाल पा रहे, वे उत्तराखंड को क्या संभालेंगे।