अल्मोड़ा: अल्मोड़ा के रानीखेत तहसील के पांखुड़ा गांव निवासी दिव्यांग खिलाड़ी प्रीति गोस्वामी उत्तराखंड व्हीलचेयर बास्केटबॉल महिला टीम की कप्तान चुनी गईं हैं. प्रीति के कप्तान बनने पर खिलाड़ियों में खुशी की लहर है. प्रीति इससे पहले नेशनल स्विमर और मोटर स्पोर्ट में अव्वल पोजिशन पर रह चुकी हैं. वहीं शॉट पुट और डिस्कस थ्रो में भी मेडल जीत चुकी हैं.प्रीति के पिता जीजी गोस्वामी सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल (सेनि) रहे हैं. प्रीति वर्तमान में हाईकोर्ट नैनीताल में एडवोकेट हैं. प्रदेश भर के व्हीलचेयर बास्केटबॉल खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र एवं टी शर्ट वितरित की गई. विगत दिनों रुद्रपुर में हुए तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में पूरे प्रदेश के व्हीलचेयर बास्केटबॉल खिलाड़ी शामिल थे. इस दौरान प्रीति गोस्वामी के उत्कृष्ठ प्रदर्शन और प्रतिभा को देखते हुए उन्हें महिला टीम का कप्तान चयनित किया गया है. उनके कप्तान चुने जाने पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है. खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों में प्रीति के कप्तान बनने पर खुशी की लहर है.