Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 24 Nov 2022 4:32 pm IST


सड़क हादसे में घायल युवक हायर सेंटर रेफर


बागेश्वर : कांडा-बागेश्वर मोटर मार्ग पर सिरौली के पास मंगलवार देर शाम हादसे में महिला की मौत से सब सन्न हैं। कुछ ही देर पहले तो मां-बेटे शादी समारोह में थे। किसी को पता नहीं था कि लौटते समय हादसा हो जाएगा। घायल बेटे को हायर सेंटर रेफर किया गया है। महिला का पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया। मंगलवार को देर शाम मुस्योली निवासी हरीश पांडेय (28) पुत्र स्व. रमेश चंद्र पांडेय अपनी मां कुंती देवी (60) के साथ ऑल्टो कार से बागेश्वर से गांव की तरफ जा रहे थे। वह पारिवारिक शादी समारोह में शामिल होने बागेश्वर आए थे। लौटते समय शाम करीब साढ़े सात बजे घिंघारुतोला के सिरौली में कार करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। कुंती देवी की मौके पर मौत हो गई। हरीश को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। कुंती देवी के पति पूर्व सैनिकथे। हरीश भी सेना में तैनात हैं। कुंती में अपनी बहू और पोते के साथ रहती थीं।