Read in App


• Fri, 9 Apr 2021 11:48 am IST


ट्रंचिंग ग्राउंड जल रहा सियासत की आग में


नैनीताल-चुनावी साल में ट्रंचिंग ग्राउंड की आग पर सियासत फिर से तेज हो गई है।बता दें कि वृहस्पतिवार को बनभूलपुरा के जनप्रतिनिधियों का नगर निगम से टकराव होने पर शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा गई। ट्रंचिंग ग्राउंड के बाहर प्रदर्शन के कारण कूड़ा वाहन के साथ आग बुझाने के टैंकर भी अंदर नहीं जा सके। इससे 180 मीट्रिक टन कूड़ा निगम की गाड़ियों पर ही डंप रहा।