बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रौशन और एक्ट्रेस सबा आजाद इन दिनों अपने रिलेशनशिप को लेकर अक्सर सुर्ख़ियों में रहते हैं। सबा कलाकारों के घर से ताल्लुक रखती हैं। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने परिवार के बारे में बात की। सबा ने बताया कि उनकी पॉपुलैरिटी को उनका परिवार किस तरह से देखता है। एक्ट्रेस ने बताया कि उनके माता-पिता निजी और आजाद ख्याल के हैं और वे उनके काम में बिल्कुल भी दखल नहीं देते हैं।
अभिनेत्री ने ये भी बताया कि उनके माता-पिता उनसे खुश हैं। वह चाहते हैं कि सबा वही करें, जो वह करती हैं। एक्ट्रेस आगे बताती हैं कि उनके माता-पिता उनसे कभी भी किसी तरह का सवाल नहीं करते हैं कि वह क्या कर रही हैं और क्यों कर रही हैं।अब अगर बात करें सबा के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह 'रॉकेट बॉयज सीजन 2' की रिलीज का इंतजार कर रही हैं। सबा इस सीरीज में एक बार फिर वकील परवाना ईरानी का किरदार निभाती नजर आएंगी। बता दें कि 16 मार्च से 'रॉकेट बॉयज सीजन 2' की स्ट्रीमिंग ओटीटी पर होगी।