म्यूजिक की दुनिया में 'गिटार गॉड' के नाम से फेमस गिटारिस्ट जेफ बेक ने दुनिया को अलविदा कह दिया हैं। उन्होंने 78 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। जेफ बेक की आधिकारिक वेबसाइट पर उनकी मौत की जानकारी दी गई है। साल 1960 के दशक में सुपरग्रुप द यार्डबर्ड्स के साथ रॉक एंड रोल स्टारडम देखने वाले जेफ बेक की मौत बाद से म्यूजिक इंडस्ट्री शोक में डूबी गई है।
महान गिटारिस्ट जेफ बेक ने बीते मंगलवार को दुनिया छोड़ी। जेफ की मौत की वजह अचानक हुए बैक्टीरियल मैनिंजाइटिस को बताया गया है। गिटारिस्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर उनके परिवार की तरफ से एक बयान आया है जिसमें कहा गया है कि, 'काफी गहरे दुख के साथ हम जेफ बेक के निधन की खबर दे रहे हैं। अचानक बैक्टीरियल मैनिंजाइटिस होने की वजह से उनका निधन हो गया।'
जेफ बेक के निधन पर शोक जताते हुए ब्लैक सब्बाथ के गिटारिस्ट टोनी इयोमी ने ट्विटर पर अपन दर्द बयां किया, "जेफ एक अच्छे इंसान होने के साथ प्रतिभाशाली गिटारिस्ट थे, दूसरा जेफ बेक कभी नहीं हो सकता।' वहीं किस' पॉल स्टैनली और उनके बैंडमेट जीन सीमन्स ने भी जेफ बेक कि निधन पर शोक जताया है।