अपने गानों से लोगों को इंप्रेस करने वाले एमसी स्टैन ने ‘बिग बॉस 16’ के जरिये भी लोगों के दिलों में ख़ास जगह बना ली है। शो में आने के बाद उनकी तगड़ी फैन-फॉलोइंग है। एमसी स्टैन न सिर्फ अपने रैप के लिए नहीं बल्कि पॉपुलर स्लैंग के लिए भी जाने जा रहे हैं। रावस, शेमड़ी, पी टाउन जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर एमसी स्टेन ने फैंस को ही नहीं, बल्कि उन्हें भी अपनी तरफ खींच लिया है, जो उन्हें कमजोर समझते थे। एमसी स्टेन को हमेशा रियल कहा गया है।
बता दें कि जब से ‘बिग बॉस 16’ शुरू हुआ है, तब से एमसी स्टैन
टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में से एक हैं। वह शो की शुरुआत भले ही खोए हुए थे और गेम में ज्यादा एक्टिव नहीं थे, लेकिन लोगों ने उनकी रियल पर्सनैलिटी के लिए उन्हें पसंद किया। मौजूदा समय में एमसी स्टैन
की वजह से शो की टीआरपी में काफी उछाल आया है।
लड़ाई हो, या फिर एमसी स्टैन के स्लैंग्स पर बने रील्स हों, वह हमेशा सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरते रहते हैं। एमसी स्टेन के फैंस उन्हें विनर बनता देखना चाहते हैं जिसके लिए वे सड़क पर उतर आए हैं। एमसी स्टैन की जीत के लिए उनकी टीम ही नहीं बल्कि फैंस मशक्कत कर रहे हैं। फैंस ने मुंबई में उनकी होर्डिंग्स भी लगा दी है। यहां तक कि सड़कों पर उतरे फैंस एमसी स्टैन के पॉपुलर रैप्स गा रहे हैं। इसके वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।