DevBhoomi Insider Desk • Tue, 21 Dec 2021 11:00 pm IST
नैनीताल HC में चीनी नागरिकों की वतन वापसी की याचिका पर सुनवाई
उत्तराखंड हाईकोर्ट ने चार चीनी नागरिकों के अपने वतन वापसी को लेकर दायर याचिका की सुनवाई की. जिसमें बाद न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी की एकलपीठ ने एक मामले में सरकार को सोमवार तक अपनी स्थिति स्पष्ट करने को कहा है. बता दें कि चार चीनी नागरिक वांग गुवांग, शू जेन, निहेपैंग, और लियोजीनकांग साल 2018 में भारत घूमने के लिए आये थे. जिन्हें मुम्बई पोलिस ने सोने की तस्करी के आरोप में बंदी बना लिया था . जिसके बाद इन लोगों को महाराष्ट्र हाइकोर्ट ने जमानत पर रिहा कर दिया था.