Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 30 Sep 2021 5:23 pm IST


जंगली बिल्ली के बच्चों को समझ लिया तेंदुआ


पिथौरागढ़। जिला मुख्यालय से सटे पौंण क्षेत्र में ग्रामीण जंगली बिल्ली के बच्चों को तेंदुए के बच्चे सहम गए। बजेटी के पाटा की घटना के बाद से पौंण, पपदेव, बड़ौली, हुड़ेती, जीआईसी के लोगों डर का माहौल है। सोमवार को पौंण क्षेत्र में चंडिका मंदिर के पास तीन जंगली बल्ली के नवजात बच्चे दिखाई दिए। खेत में काम करने वालीं महिलाओं ने इन्हें तेंदुए के बच्चे समझ लिया। इसी बीच मौके पर पहुंचे लोगों ने उनके फोटो भी खींचे। इसके बाद जंगली बिल्ली के बच्चों को तेंदुए के बच्चे बताते हुए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। वन विभाग की ओर से मंगलवार को टीम भेजकर क्षेत्र का मौका मुआयना किया लेकिन तब तक तीनों बच्चे वहां से कहीं चले गए थे। फोटो के आधार पर वन विभाग के अधिकारियों ने इनके जंगली बिल्ली के बच्चे होने की पुष्टि की। वन रेंजर डीसी जोशी ने बताया तीनों बच्चे जंगली बिल्ली के हैं। गश्त के दौरान उन्हें तेंदुआ दिखाई नहीं दे रहा है।