Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 20 Oct 2021 4:10 pm IST


पौड़ी-देवप्रयाग मोटर मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद


 पौड़ी-देवप्रयाग मोटर मार्ग पर सीएमओ कार्यालय के पास पुश्ता ढहने से क्षतिग्रस्त हो गया है। मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। कोतवाल पौड़ी विनोद गुसाईं ने बताया कि बारिश से सड़क का आधा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। मोटर मार्ग दुरुस्त होने तक इसपर भारी वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान देहरादून, ऋषिकेश से आने जाने वाले भारी वाहन कंडोलिया से होकर अपने गंतव्यों तक जाएंगे। दूसरी ओर श्रीनगर रोड़ पर कृषि विभाग के निमार्णाधीन भवन के आगे की सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। मलबा एक आवासीय मकान की छत पर गिरने से मकान खतरे की जद में आ गया है। वहीं निर्माणाधीन कृषि विभाग के भवन के आगे की सुरक्षा दीवार टूटने से मोहल्ले के करीब 40 परिवारों के लिए पानी की पाइपलाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई है।