Read in App


• Fri, 14 May 2021 9:55 pm IST


हर अस्पताल में लगाई जाए इलाज की रेट लिस्ट ...गुप्ता


हरिद्वार।कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के बीच धर्म नगरी में कुछ लोगों द्वारा जरूरी सामानों और दवाइयों की कालाबाजारी तथा आवश्यक वस्तुओ के मूल्य से अधिक दाम वसूलने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसके साथ ही निजी अस्पतालों द्वारा दी जाने वाली सेवाओं की दर भी आवश्यकता से अधिक होने के कारण मरीजो के परिजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या की ओर जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए शहर व्यापार मंडल के अध्यक्ष विपिन गुप्ता ने जिला अधिकारी को एक पत्र प्रेषित किया है।
व्हाट्सएप तथा ईमेल के माध्यम से जिलाधिकारी हरिद्वार सी.रविशंकर को प्रेषित पत्र में विपिन गुप्ता ने कहा है कि निजी अस्पतालों में विभिन्न सेवाओं के मूल्य का मानक तय न होने कारण कुछ निजी अस्पताल अधिक दर वसूल रहे हैं,जिसके कारण डिस्चार्ज के समय अक्सर मरीज के परिजनो तथा अस्पताल प्रबंधन के बीच वाद-विवाद के मामले देखने में आ रहे हैं।
इस बात की ओर जिला अधिकारी का ध्यान आकर्षित करते हुए उन्होंने पत्र में मांग की है कि सभी निजी अस्पतालों को अपनी समस्त मेडिकल सम्बन्धी सेवाओं की मूल्य सूची (चार्जेज ) अस्पताल मे लगानी अनिवार्य की जानी चाहिए,जिनमें कमरे के चार्जेज,डॉक्टर विजिट फीस,ऑक्सीजन के प्रति घंटा चार्जेज,नर्सिंग चार्जेज,वेंटीलेटर चार्जेज आदि शामिल हों। एक अन्य समस्या की ओर ध्यानाकर्षण करते हुए उन्होंने लिखा कि जो ब्लड सेंटर प्लाज्मा का कार्य देख रहे है,वह 7000/- रूपए प्रति यूनिट वसूल रहे हैं। यह धनराशि कम कराने की मांग भी उन्होंने जिलाधिकारी से की है।
उन्होंने लिखा कि जिस प्रकार फल,सब्जी,परचून वालों को रेट लिस्ट लगाने का आदेश दिया गया है,उसी प्रकार निजी अस्पतालो को भी यह आदेश दिया जाना जनहित मे आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस कोरोना संकट मे प्रत्येक व्यक्ति बीमारी के साथ-साथ आर्थिक रूप से बिल्कुल टूट चुका है। कर्ज लेकर, पैतृक संपत्ति व गहने बेचकर लोग अपने परिवार जनों के जीवन बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। विपिन गुप्ता ने पत्र में जिलाधिकारी से इस विषय में तुरंत संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।