वीकेंड पर कॉर्बेट नेशनल पार्क के सभी रिसॉर्ट फुल, कारोबारियों में खुशी
गर्मी शुरू होते ही पर्यटक पहाड़ी क्षेत्रों का रुख करने लगे हैं. विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के लैंडस्केप में पड़ने वाले रिसॉर्ट लगभग पूरी तरह पैक हैं. कॉर्बेट में वन्यजीवों के दीदार के लिए वीकेंड पर पर्यटकों का जमावड़ा लगा हुआ है. सैलानियों में वन्यजीवों का दीदार करने के लिए काफी उत्सुकता दिखाई दे रही है. विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में पर्यटकों ने डेरा डाल दिया है. कॉर्बेट के आसपास के सभी रिसॉर्ट फुल चल रहे हैं. कॉर्बेट में वन्यजीवों के दीदार के लिए इन गर्मियों में पर्यटक उमड़ने लगे हैं.कॉर्बेट पार्क के जंगलों की जैव विविधता को निहारने के लिए देश-विदेश से पर्यटक कॉर्बेट पार्क पहुंचे हैं. पर्यटक यहां बाघ, गुलदार, हाथी सहित सभी वन्यजीवों के दीदार के साथ ही जंगल सफारी का भी आनंद ले रहे हैं.