देहरादून: प्रिंस चौक के पास मुथूट फाइनेंस कंपनी कार्यालय में बदमाशों ने चोरी का प्रयास किया। उन्होंने ताले तो तोड़ दिए, लेकिन लाकर तोड़ने में नाकाम रहे। मैनेजर की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
घटना बुधवार देर रात ढाई से तीन बजे के बीच की है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक करने पर नजर आ रहा है कि तीन बदमाश पहले फाइनेंस कंपनी के कार्यालय के ताले तोड़कर अंदर घुसे। इसके बाद उन्होंने गैस कटर से लाकर को काटने का प्रयास किया, लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाए। इसके बाद वह भाग गए। गुरुवार सुबह शहर कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पड़ताल शुरू की। एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि जहां चोरी की कोशिश की गई, वहां पर दो चौकीदार थे, लेकिन उन्हें भी घटना की जानकारी नहीं लग पाई। फाइनेंस कंपनी के मैनेजर ऋषिपाल की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बदमाशों ने पुलिस को दी खुली चुनौती