Read in App

Surinder Singh
• Thu, 6 May 2021 5:50 pm IST


अनिल बलूनी ने ऑक्सीजन सिलिंडर से भरा ट्रक भेजा उत्तराखंड


कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड में ऑक्सीजन की भारी किल्लत हो गयी। देश के अन्य राज्यों की तरह उत्तराखंड में भी ऑक्सीजन की भारी कमी हो गयी थी जिसे दूर करने के लिए सांसद अनिल बलूनी ने उत्तराखंड को ऑक्सीजन सिलिंडर से भरा ट्रक भेजा है। उन्होंने कहा कि " गत दिनों पहले मेरी  मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से कोरोना के विषय पर चर्चा हुई। जिसके दौरान उन्होंने मरीजों की संख्या के अनुपात में ऑक्सीजन सिलेंडरों की भारी आवश्यकता बताई थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध होने पर उन्हें निरंतर रिफिल करके अधिकतम रोगियों की सेवा की जा सकती है । मैंने निजी संबंधों और मित्रों के सहयोग से एक ट्रक ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की है। उक्त ट्रक कल कच्छ, गुजरात से चल चुका है, जो आज रात या कल प्रातः तक देहरादून पहुंच जाएगा। इस क्रम में विदेश के कुछ मित्रों ने पल्स ऑक्सीमीटर भी उपलब्ध कराए हैं। साथ ही सांसद निधि से क्रय किए जाने वाले कंसंट्रेटर भी शीघ्र ही राज्य सरकार को सौंप दिए जाएंगे। मुझे आशा और विश्वास है कि आपकी हमारी भागीदारी और सहयोग से हम कोरोना को पराजित करेंगे। हर एक जीवन महत्वपूर्ण है। आप सभी सेवा और सहयोग करते हुए अपना भी ध्यान रखें।"