बेलतड़ी में सड़क की मांग महिलाएं धरने पर बैठीं। इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कहा सालों से उनकी इस मांग पर गौर नहीं किया जा रहा। अब वे रोड नहीं तो वोट नहीं की नीति पर चलकर सरकार को नींद से जगाने का काम करेंगीं। गुरुवार को अशोकनगर-बेलतड़ी सड़क की मांग पर 13 वें दिन धरना जारी रहा। गीता देवी, मनोहरी देवी धरने पर बैंठीं। क्षेत्र के 6 गांवों की महिलाओं ने धरने को समर्थन देते हुए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कहा इस सड़क को स्वीकृत हुए 15 साल बीत गए। बावजूद इसके गांवों तक सड़क नहीं पहुंच सकी है, जो सरकार की विफलता है। कहा सड़क न होने से बीमारों व गर्भवतियों को डोली के सहारे अस्पताल पहुंचाना पड़ रहा है। बावजूद इसके उनका दर्द देखने वाला कोई नहीं है। इस दौरान महिलाओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए। चेतावनी देते हुए कहा सड़क निर्माण शुरू नहीं हुआ तो वे आगामी विस चुनाव में मतदान नहीं करेंगीं।