Read in App


• Thu, 14 Dec 2023 5:28 pm IST


....अब हाईटेक ड्रोन से होगी देहरादून शहर के ट्रैफिक की निगरानी


देहरादून/हरिद्वारःदेहरादून पुलिस अब स्मार्ट फ्लाइंग हॉक से शहर की निगरानी करेगी. यानी अब आसमान से भी शहर में ट्रैफिक वॉयलेशन, नो पार्किंग के साथ अस्थाई अतिक्रमण पर तीसरी आंख से नजर रखी जाएगी. जो शोभायात्रा, जुलूस आदि की मॉनिटरिंग में सहायक होगी. जिसका एसएसपी अजय सिंह ने विधिवत मॉनिटरिंग शुरू कर आइडिया फोर्ज टेक्नोलॉजी लिमिटेड कंपनी से अनुबंध भी किया. उधर, हरिद्वार ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए क्रेन और ड्रोन को हरी झंडी दिखाई गई है.दरअसल, देहरादून की यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए एक नई पहल के तहत एसएसपी अजय सिंह ने मुंबई की आइडिया फोर्ज टेक्नोलॉजी लिमिटेड कंपनी से अनुबंध किया है. अनुबंध के तहत कंपनी नगर क्षेत्र के सभी मुख्य मार्गों चकराता रोड, शिमला बाईपास रोड, सहारनपुर रोड, हरिद्वार बाईपास रोड, राजपुर रोड, ईसी रोड आदि क्षेत्रों की हाईटेक ड्रोनों की सहायता से लगातार निगरानी रखेगी।
इन स्थानों पर यातायात नियमों का उल्लंघन, नो पार्किंग में खड़े वाहनों, अस्थाई अतिक्रमण पर नजर रखकर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही नगर क्षेत्र में निकलने वाली शोभा यात्राओं और जूलूसों की नियमित मॉनिटरिंग भी ड्रोनों की सहायता से की जाएगी हालांकि, करीब 6 से 7 महीने पहले ट्रायल के तौर पर एसएसपी कार्यालय से ड्रोन से चालानी कार्रवाई शुरू की गई थी, लेकिन ड्रोन में कुछ कमियों को पूरा करने के बाद आज से फ्लाइंग हॉक की शुरुआत की गई है.