सावन के चौथे सोमवार को लेकर शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ी रही। हालांकि नदी किनारे सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीमें तैनात रही। अनावश्यक लोगों को नदी किनारे जाने से रोका गया। कोटेश्वर गुफा के अंदर भी भीड़ जमा नहीं होने दी गई। हर बार निर्धारित संख्या के अनुसार ही भक्तों को दर्शन कराने की व्यवस्था की गई।
सावन के पवित्र चौथे सोमवार पर केदारनाथ, मदमहेश्वर, तुंगनाथ, रुद्रनाथ, ओंकारेश्वर, विश्वनाथ, रुच्छ महादेव, पुंडेश्वर महादेव, त्रियुगीनारायण, सूर्यप्रयाग, गंगतल महादेव, कोटेश्वर महादेव, उमरानारायण आदि मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी रही। विशेष रूप से रुद्रप्रयाग संगम और कोटेश्वर में पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीमें तैनात रही ताकि उफनती नदी किनारे कोई घटना न हो।