Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 28 Jan 2023 3:54 pm IST


आधार कार्ड सेंटर बंद होने से ग्रामीण परेशान


उत्तरकाशी : मोरी में आधार कार्ड सेंटर बंद होने से ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोग दूर-दराज क्षेत्रों से मुख्यालय पहुंच रहे हैं, लेकिन सेंटर बंद होने से निराश होकर बैरंग लौट रहे हैं। ग्रामीणों ने जल्द आधार केंद्र न खुलने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।मोरी विकास खण्ड मुख्यालय के स्टेट वाईट एरिया नेटवर्क (स्वान केन्द्र) में मोरी विकास खण्ड के 92 गांव के ग्रामीणों की सुविधा के लिए आधार केंद्र खोला गया था। जहां आकर लोग अपने आधार कार्ड बनाने पहुंचते थे, पर दो सप्ताह से आधार कार्ड केंद्र बन्द होने से लोग खासे नाराज़ हैं। मोरी के ग्रामीण 5 से 25 किलोमीटर की पैदल दूरी तय कर आधार कार्ड केंद्र पहुंचते हैं। लेकिन आधार कार्ड केंद्र बन्द होने से लोग मायूस होकर वापस लौटने को लोग मजबूर हैं। ग्रामीण जयमोहन सिंह, जयचन्द सिंह, ज्ञान सिंह आदि ने बताया कि यदि जल्द आधार कार्ड केंद्र न खुला तो मजबूरन होकर आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।