नगर में कौड़िया क्षेत्र लेकर सिद्धबली मंदिर तक 4 लेन राजमार्ग का निर्माण होना है. जिसमें स्नेह पट्टी के गांवों की कृषि भूमि व कुछ आवासीय भवन भी मार्ग की चपेट में आ रहे हैं. ऐसे में इस समस्या के निराकरण के लिए सक्षम प्राधिकारी भूमि अध्यापी एडीएम ईला गिरी की अध्यक्षता में कोटद्वार तहसील में राष्ट्रीय राजमार्ग 4 लेन बनाये जाने की परिधि में आने वाली भूमि से संबंधित आपत्तियों पर सुनवाई की गई.इस बैठक में भूमि अधिग्रहण से जुड़ी कुल 13 आपत्तियां प्राप्त हुई, जिसमें से ग्रास्टनगंज के छह आपत्तिकर्ता उपस्थित हुए और उनके आपत्तियों की सुनवाई की गई. इस दौरान लोगों ने एडीएम को राष्ट्रीय राजमार्ग के एलाइमेंट बदलने से संबंधित ज्ञापन भी दिया. कोटद्वार तहसील सभागार में ग्रास्टनगंज पट्टी स्नेह के लोगों की सुनवाई हुई और आज भी दोपहर 2 बजे तक जीतपुर गांव के लोगों की सुनवाई की गई. इस अवसर पर तहसीलदार सुधा डोभाल सहित संबंधित कार्मिक उपस्थित रहे.