Read in App


• Sat, 15 May 2021 12:00 pm IST


जिले में जरूरत का सामान लेने बाजार पहुंचे लोग


पिथौरागढ़- जिले में शुक्रवार को बाजारों में लोग जरूरत का सामाने लेने पहुंचे। लोगों ने कोविड नियमों का पूरा पालन किया। बाजारों में वाहनों की आवाजाही अधिक रही। तीन दिन बाद शुक्रवार को खुली किराने की दुकानों से लोगों ने घरों के लिए जरूरी सामान खरीदा। दुकानों में लोग दूरी का पालन करते दिखे। लिंक रोड, टकाना, केएमओ स्टेशन, पुराना बाजार, सिमलगैर बाजार, गांधी चौक, घंटाकरण, जीआईसी, सिल्थाम, रई, विण क्षेत्र में लोगों ने घरों के लिए पर्याप्त मात्रा में खरीदारी की। इस दौरान सड़कों पर वाहनों का काफी दबाव रहा। ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोग निजी वाहन लेकर सामान लेने पहुंचे। लोगों ने कोविड नियमों का पूरा पालन किया।