बालों को डाई करने के मामले में ज्यादातर महिलाओं की शिकायत होती है कि एक बार हेयर कलर लगाना शुरू कर दो तो इसके बाद काले बाल भी सफेद होने लगते हैं और हेयर कलर एक रेग्युलर नीड बन जाती है। हम आपको प्राकृतिक चीजों से घर पर ही हेयर डाई बनाने की विधि बता रहे हैं। घर में हेयर डाई बनाने के लिए आपको सिर्फ तीन चीजों की जरूरत है-
पानी
1 चम्मच शिकाकाई पाउडर
2 चम्मच आंवला पाउडर
सबसे पहले लोहे की एक कड़ाही लें। इसमें एक कप पानी गर्म होने के लिए रख दें। जब पानी गर्म हो जाए तो इसमें आंवला और शिकाकाई डालकर तब तक चलाएं जब तक कि ये पानी में घुल ना जाएं। अब आंवला और शिकाकाई मिक्स इस पानी को धीमी आंच पर पकने दें। करीब 4 से 5 मिनट इस पानी को धीमी आंच पर पकाने के बाद गैस बंद कर दें। फिर पानी को छलनी की मदद से एक साप कटोरी में छान लें। पकने के बाद यह पानी काला और कुछ गाढ़ा हो जाता है। इस पानी को मेहंदी ब्रश या टूथ ब्रश की मदद से बालों में लगाएं। इस डाई को 8 घंटे बालों में रखने के बाद आप सादे पानी से बाल धो लें। शैंपू ना करें नहीं तो आंवला डाई का रंग आपके बालों पर चढ़ नहीं पाएगा। आप अगले दिन शैंपू कर सकती हैं। शैंपू से पहले बालों में अच्छी तरह ऑइल मसाज करें। ऐसा करने से बालों का रूखापन दूर होगा और उन्हें पोषण भी मिलेगा।