Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 25 Oct 2022 9:00 am IST

अंतरराष्ट्रीय

हिंदुत्व को आतंकवाद से जोड़ने वाला पाकिस्तानी पत्रकार केन्या में मारा गया, ऐसे पता चली खबर


पाकिस्तान के पत्रकार व टीवी एंकर अरशद शरीफ की केन्या की राजधानी में मौत हो गई। जहां पहले मीडिया में अरशद की मौत के पीछे की वजह दुर्घटना बताई गई तो वहीं, दूसरी ओर उनकी पत्नी जावेरिया सिद्दीकी का कहना है कि उन्हें गोली मारी गई है।

जावेरिया सिद्दीकी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैंने दोस्त खोया, पति खोया और अपना पसंदीदा पत्रकार खोया। पुलिस के अनुसार उन्हें गोली मारी गई। हमारी निजता की इज्जत करें और कृपा करके ब्रेकिंग के नाम पर हमारे परिजनों की या पर्सनल डिटेल या अरशद की आखिरी तस्वीरें न साझा करें।

भारत में हिंदू और मोदी विरोधी होने के लिए जाने जाते थे

बता दें कि अरशद शरीफ पूर्व में एआरवाई न्यूज से जुड़े थे और बाद में वह दुबई चले गए थे। वह पाकिस्तान के बेहद मशहूर पत्रकारों में से एक थे। उनके ऊपर देशद्रोह का मुकदमा भी था। इसके अलावा भारत में वह हिंदू विरोधी और मोदी विरोधी होने के लिए जाने जाते थे। नीचे देख सकते हैं कि कैसे अरशद दिल्ली हिंदू विरोधी दंगों के समय हिंदूघृणा फैलाने में लगे हुए थे।