रुद्रप्रयाग-अगस्त्यमुनि ब्लॉक के ग्राम पंचायत सन के क्यार्क गांव में एक व्यक्ति ने पानी भर रहे दो बच्चों के साथ दुर्व्यवहार किया और एक नाबालिग को पत्थर मारकर घायल कर दिया। पीड़िता के पिता ने आरोपी के खिलाफ राजस्व उप निरीक्षक में तहरीर दी और कार्रवाई की मांग की। वहीं राजस्व उप निरीक्षक ने मामले में आरोपी, उसकी पत्नी और बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।