Read in App


• Mon, 25 Jan 2021 10:24 pm IST


Gadget - Insider


5G फोन OPPO A55


डिसप्ले

इसमें एक 6.5-इंच HD + (720×1,600 पिक्सल) एलसीडी है जिसमें एक वॉटरड्रॉप-स्टाइल है। फोन में 88.7 स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 71 प्रतिशत एनटीएसआर कलर गमट, 269ppi पिक्सल डेंसिटी और पीक ब्राइटनेस के 480 हैं।


प्रोसेसिंग पावर

फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 700 SoC है। यह प्रोसेसर 5G-सपोर्ट के साथ 6nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर आधारित है और इसमें ARM Cortex-A78 कोर हैं। इसेक अलावा इसमें 6GB RAM है। वहीं, स्टोरेज को आगे (1TB तक) बढ़ाने के विकल्प के साथ इंटरनल स्टोरेज में 128GB है।


बैटरी और कनेक्टिविटी फीचर्स

Oppo A55 5G पैक में 5,000mAh की बैटरी और कनेक्टिविटी ऑप्शन में 3.5 मिमी ऑडियो जैक, वाई-फाई 5 (802.11ac), ब्लूटूथ v5.1, और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है। 


कीमत

ओपो A55 5G चीन में CNY 1,599 (लगभग 18,000 रुपए) है। फोन को ब्रिस्क ब्लू और रिदम ब्लैक कलर ऑप्शन में आया है।