Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 12 Mar 2022 3:40 pm IST


स्वास्थ्य शिविर में 182 मरीजों की जांच


उत्तरकाशी: आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आईटीबीपी 35वीं वाहिनी मातली की ओर से भटवाड़ी विकासखंड के सीमांत गांवों में स्वास्थ्य शिविर लगाकर ग्रामीणों का उपचार किया गया। इसमें 182 मरीजों की जांच कर निशुल्क दवाइयां वितरित की। 35वीं वाहिनी मातली के सेनानी अशोक सिंह बिष्ट के नेतृत्व में भटवाड़ी ब्लॉक के नौगांव में मेडिकल कैंप लगाया गया। मेडिकल कैंप का शुभारंभ डॉक्टर दीपक ठाकुर ने किया। उन्होंने कहा कि आईटीबीपी सीमांत गांव के लोगों के स्वास्थ्य को लेकर सजग है। मौजूदा दौर में बेहत्तर स्वास्थ्य बेहद जरूरी है। वर्तमान में कई गांवों में मेडिकल की सुविधा न होने से ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भारी परेशानी उठानी पड़ती है। इन्हीं परेशानियों को ध्यान में रखते हुए आईटीबीपी दूरस्थ गांवों में स्वास्थ्य कैंपों का आयोजन करती है।