जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत विकास योजना की दो दिवसीय कार्यशाला का विधिवत समापन हो गया है। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण व सीडीओ नमामि बंसल ने प्रतिभाग करते हुये कहा कि विकास योजनाओं को जमीन पर उतारने का काम हर स्तर पर किया जाना चाहिए।कार्यशाला में योजनाओं की गुणवत्ता व उपयोगिता पर विशेष ध्यान दिये जाने पर भी जोर दिया । इस मौके पर समस्त क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं जनपदीय अधिकारियों की उपस्थिति में कार्यशाला में विचार गोष्ठी में सभी ने अपने विचारों को रखकर सलाह दी। जिला पंचायत की विकास योजना तैयार किए जाने को समस्त अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने बताया कि योजनाओं को समय पर पूरा करना लक्ष्य होना चाहिए। योजनाओं का अधिकाधिक लाभ आम लोगों को कैस दिया जाय, इस पर भी कार्ययोजना तैयार की जानी चाहिए। ।