बहनों के लिए बोले गए अपशब्द का बदला लेने के लिए काशीपुर के युवक ने साथी संग मिलकर व्यापारी पर गोली चलाई थी। हमले में जिंदा बचने की जानकारी मिलने पर आरोपित व्यापारी को दोबारा मारने के लिए आ रहे थे। लेकिन उन्हें पुलिस ने पकड़ लिया। उनके पास से पिस्टल व 12 बोर का तमंचा बरामद हुआ है।
ग्राम टांडा मल्लू में कृषि बीज भंडार की दुकान चलाने वाले जसविंदर सिंह को तीन मई को घर जाते समय बाइक में सवार दो युवकों ने गोली मार दी थी। जिसमें वह घायल हो गया था। सीओ बलजीत भाकुनी ने बताया कि गोली मारने के आरोपित उप्र. जिला बिजनौर थाना रेहड़ हाल निवासी संजीवनी अस्पताल काशीपुर उधमसिंहनगर मनविंदर सिंह पुत्र जरनैल सिंह व जिला मुरादाबाद थाना भगतपुर काशीपुर उधमसिंहनगर निवासी गौरव कश्यप पुत्र चंद्रपाल हैं।