टिहरी की बेटी इशिका ने नीट की परीक्षा पास कर क्षेत्र व परिजनों का नाम रोशन किया है। इशिका जनपद के कोटी तल्ली पट्टी मखलोगी के...
जनपद के कोटी तल्ली पट्टी मखलोगी इशिका ने नीट परीक्षा पास की है। वह पूर्व सैनिक विरेंद्र सिंह धनोला की पुत्री हैं। इशिका ने 620 अंक प्राप्त कर परीक्षा पास की। इशिका ने अपनी शिक्षा देहरादून केंद्रीय विद्यालय से पूरी की है। इशिका के चाचा सत्येंद्र धनोला टिहरी जिला पंचायत के सदस्य हैं।