चारधाम के साथ ही हेमकुंड साहिब की तीर्थयात्रा शुरू करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर पांडुकेश्वर के लोगों ने सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि सभी पर्यटक और धार्मिक स्थलों को खोल दिया गया है, लेकिन चारधाम व हेमकुंड साहिब की तीर्थयात्रा का संचालन रोक दिया गया है, जिससे स्थानीय व्यापारियों व हक-हकूकधारियों की आजीविका ठप पड़ गई है। वहीं, बदरीश संघर्ष समिति ने इस संबंध में एसडीएम जोशीमठ के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।