उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के एक दिवसीय शिविर में बिजली उपभोक्ताओं की कई शिकायतों को दूर किया गया। शिविर में ज्यादातर मामले अनियमित बिलों से संबंधित थे। उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के शिविर में दस मामलों पर मौके पर सुनवाई की।टिहरी डिविजन से जुड़े गांव सौंधी के उपभोक्ता सूरत सिंह ने शिकायत की थी, कि उनका मीटर विभाग उखाड़कर ले गया था। इसके बाद, उनका संयोजन भी काट दिया गया और 70 हजार 629 रुपये का बिल उन्हें थमा दिया गया। मंच के न्यायिक सदस्य कीर्ति प्रसाद भट्ट, तकनीकी सदस्य डीएस खाती और उपभोक्ता सदस्य विपिन बनियाल ने मामले की सुनवाई की। यूपीसीएल के अधिशासी अभियंता राकेश कुमार को संशोधित बिल पेश करने के आदेश दिए।