चीन काफी समय से शिनजियांग प्रांत में रहने वाले उइगर मुस्लिमों पर किए जा रहे अत्याचारों को लेकर पूरी दुनिया के निशाने पर रहा है। दुनिया के कई बड़े देश इस मुद्दे पर उसको कई बार लताड़ लगा चुके हैंं और अपने रवैये में सुधार को लेकर कई बार आगाह भी कर चुके हैं।
पर इसके बाद भी चीन ने अपने में बदलाव नहीं किया है और यही वजह है कि अमेरिका एक बार फिर से इस मुद्दे पर अपना कड़ा रुख लेकर सामने आया है। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने चीन को खरी-खरी सुनाते हुए कहा है कि वो उइगर मुसलमानों का नरसंहार बंद करे। अमेरिक ने ये भी कहा है कि वो इस मुद्दे के हल होने तक अपनी आवाज हर मंच से भी उठाता रहेगा।