ऋषिकेश / मंगलौर : ऋषिकेश में एक सप्ताह पहले गंगा में डूबे गुजरात के युवक का शव शनिवार को बरामद कर लिया गया है। वहीं रुड़की में बीएड की छात्रा ने गंग नहर में छलांग लगा दी। छात्रा की मौत हो चुकी है।
20 मार्च को गंगा में डूबा था युवक
जानकारी के मुताबिक ऋषिकेश में थाना मुनिकीरेती के अंतर्गत सच्चा धाम घाट पर विगत 20 मार्च को गुजरात का युवक गंगा में डूब गया था। उक्त युवक का शव शनिवार को एसडीआरएफ की टीम ने बैराज जलाशय बरामद किया है। सूरत गुजरात निवासी मनीष (32 वर्ष) पुत्र जयंती अपने दोस्तों के साथ होली की छुट्टी पर घूमने आया था।