राजधानी में नए लर्निंग लाइसेंस के आवेदकों को आरटीओ में अपाइंटमेंट लेकर जाने की शर्त से छूट दे दी है। एक दिन पहले ही आरटीओ दिनेश चंद्र पठोई ने लर्निंग लाइसेंस के स्लाट 75 से बढ़ाकर सौ करने का फैसला किया था। इनमें 50 स्लाट नए आवेदन करने वालों के लिए हैं जबकि शेष 50 पुराने बैकलाग के हैं। आरटीओ ने बताया कि चूंकि बैकलाग अभी काफी शेष है लिहाजा पुराने आवेदकों को अपाइंटमेंट लेकर ही टेस्ट देने आना पड़ेगा।