DevBhoomi Insider Desk • Fri, 12 Nov 2021 9:02 am IST
उत्तराखंड में सार्वजनिक उपक्रम और निगम कर्मियों को भी मिलेगा महंगाई भत्ता
उत्तराखंड के सार्वजनिक उपक्रमों और निगमों में तैनात कर्मचारियों को भी अब राज्य कर्मचारियों की भांति ही बढ़ा हुई महंगाई भत्ता मिलेगा। सार्वजनिक उपक्रम व निगम अपने संसाधनों से कर्मचारियों को महंगाई भत्ता देंगे। सातवें वेतनमान का लाभ ले रहे कार्मिकों को यह भत्ता 17 प्रतिशत से बढ़कर 28 प्रतिशत होगा। छठवां वेतनमान ले रहे कर्मचारियों के भत्ते की दर 164 प्रतिशत से बढ़कर 189 प्रतिशत होगी। उन्हें भी यह भत्ता एक जुलाई से अनुमन्य होगा।