Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 26 Sep 2022 11:32 am IST


ऋषिकेश में नहाते समय गंगा में डूबा हरियाणा का छात्र


गंगा में लोगों के डूबने का सिलसिला लगातार जारी है. ताजा मामला राम झूला के नाव घाट का है. यहां पर मेडिकल की पढ़ाई कर रहा एक छात्र गंगा में नहाते समय बह गया. एसडीआरएफ की टीम गंगा में डूबे छात्र की तलाश कर रही है। एसडीआरएफ इंचार्ज कविंद्र सजवान ने बताया कि बीती शनिवार यानी 24 सितंबर को 6 छात्र मेडिकल कैंप के लिए रुड़की और हरिद्वार में आए थे. ये लोग रविवार शाम को लक्ष्मणझूला क्षेत्र घूमने पहुंचे. रामझूला के नाव घाट में गंगा में नहाने के लिए उतरे. तभी एक छात्र का पैर फिसला और वो गंगा में जा गिरा. जब तक उसके साथी उसे बचाने का प्रयास करते, तब तक वो गंगा में ओझल गया. जिसे देख उनके होश उड़ गए। वहीं, अन्य छात्रों ने आनन फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची.