Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 13 Aug 2021 5:17 pm IST


मंत्री प्रसाद नैथानी ने आंगनवाड़ी वर्कर सुषमा को किया सम्मानित


 मंत्री प्रसाद नैथानी ने प्रदेश स्तर पर देवप्रयाग क्षेत्र की आंगनबाड़ी वर्कर सुषमा पंचपुरी को देवप्रयाग में सम्मानित किया है। श्री बदरीश पंडा पंचायत ने भी सुषमा का अभिनन्दन किया। पूर्व मंत्री ने कहा कि सुषमा पंचपुरी को टिहरी जिले से चयनित किया जाना सभी के लिये गर्व की बात है। कहा बदरीनाथ धाम में देवप्रयाग निवासी तीर्थपुरोहितों की सलाह के बिना मास्टर प्लान लागू किया जाना पूरी तरह अनुचित है। सरकार करीब 224 करोड़ का मास्टर प्लान अपने चहेतों को फायदा पहुंचाने के लिये लागू कर रही है। जबकि इसको तीर्थपुरोहितों के पुनर्वास और मुआवजे की सहमति के बाद लागू होना चाहिये। सरकार ने सिर्फ अपने फायदे के लिए उपेक्षित उत्तराखंड के 140 उपेक्षित तीर्थस्थलों को छोड़कर उन तीर्थ स्थलों को देवस्थानम बोर्ड में शामिल किया है। पूर्व काबिना मंत्री ने बीते 11 मई को शांता नदी की आपदा से पीड़ितों को मुआवजा न दिये जाने पर रोष जताया । उन्होने कहा यदि 30 अगस्त तक पूर्व सीएम की घोषणा अनुसार मुआवजा नहीं दिया जाता, तो वह सितंबर में सीएम आवास पर धरने पर बैठेंगे