चम्पावत : चम्पावत में बुधवार को मौसम दिन भर रंग बदलता रहा। कभी कोहरा, कभी बादल, कभी बूंदाबादी और कभी धूप खिलने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।चम्पावत में मौसम ने दिन भर में कई बार करवट बदली। तड़के से यहां घना कोहरा छाया रहा। इससे ठंड में इजाफा हो गया। सुबह करीब दस बजे घना कोहरा छंटने से धूप निकल आई। लेकिन इसके कुछ समय बाद ही यहां घने बादल छाए गए। अपरान्ह करीब दो बजे यहां बूंदाबादी होने से एक बार फिर बारिश होने के आसार पैदा हुए। इसके बाद सायं करीब तीन बजे बादल छंट गए। इससे एक बार फिर धूप खिल आई। दिन भर ठंड झेल रहे लोगों को धूप खिलने से राहत मिली। इधर जिला आपदा नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के मुताबिक बीते 24 घंटे में चम्पावत में 12एमएम, लोहाघाट में पांच, पाटी में छह और बनबसा में 22 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई।